118 लोगों की कोविड-19 की जांच में सभी रिपोर्ट नेगेटिव, लोगों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र,योगापुर में 118 लोगों की रैपिड एंटीजन किट सो कोविड-19 की जांच की गई। इस जांच में एक भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है। वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 38 लोगों का सैंपल लिया गया,जो टेस्ट के लिए पटना भेज दिया गया।
बड़हरिया प्रखंड के स्वास्थ्य उप केंद्र में सोमवार को कोविड-19 की जांच के तहत 118 व्यक्तियों की जांच किया गया, लेकिन एक भी पॉजिटिव नहीं निकला। बताया जाता है कि लगातार जगह बदल-बदल कर लोगों की कोविड-19 की जांच हो रही है। लेकिन गत डेढ़ सप्ताह से एक भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पायी गयी है। डेढ़ सप्ताह में हुई कोरोना संबंधित जांच में एक भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने पर बीडीओ अशोक कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए
कहा कि हमारी टीम के सतत् प्रयासों का नतीजा है कि एक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है।वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब लगातार टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। इससे लोगों में खुशी देखी जा रही है। वहीं बड़हरिया प्रखंड के 11 टीकाकरण केंद्रों में 128 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 95 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 33 लोगों को दूसरी डोज दी गयी।
यह भी पढ़ें
दो बच्चें की मां प्रेमी के साथ पकड़ी गयी, ग्रामीणों ने बंधक बना जमकर की पिटाई, पुलिस कराई मुक्त
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, शव को पहचानना मुश्किल
दरौली में पीडीएस दुकानदार की दबंगई, राशन लेने गये उपभोक्ता को मारपीट कर किया घायल
Raghunathpur: में 73 लोगो की जांच में मिला एक कोविड पोजेटिव मरीज
रात में पेड़ के नीचे आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ा, मठ में करवाई गई शादी