21 जून को योग दिवस व 22 जून को हिंदू साम्राज्य दिवस के रुप में मनायेगा संघ
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के हिन्दू संघ के बड़हरिया खंड की वर्चुअल बैठक रामबाबू यादव की अध्यक्षता में हुई । वर्चुअल इस बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय में रखी और आरएसएस के सांगठनिक विस्तार पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। खंड प्रमुख राम बाबू यादव ने बताया कि वर्चुअल बैठक में मुख्य विषय बड़हरिया खंड के सभी मंडलों की नई रचना,मंडल प्रमुखों की घोषणा,मंडल पालक की घोषणा के लिये नामों के चयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । श्री यादव ने संघ के कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 21 जून को योग दिवस के रुप मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत योग की महत्ता और आवश्यकता को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा ,ताकि आमजन भारत के वैभवशाली इतिहास को जान सके। वहीं 22 जून को हिन्दू सम्राज्य दिवस के रूप में मनाने के विभिन्न आयामों पर वर्चुअल बैठक में चर्चा की गई। इस वर्चुअल बैठक में बड़हरिया खण्ड के सुनील कुमार , रामबाबू यादव , अरबिंद कुमार ,बिट्टू राउत, आनन्द कुमार सिंह, बलिराम यादव , मोहन कुमार , सुरेश कुमार , राज किशोर प्रसाद चौहान , शुभम शर्मा , रंजन कुमार, अनमोल आदि ने वर्चुअल बैठक में भाग लिया ।
यह भी पढ़े
118 लोगों की कोविड-19 की जांच में सभी रिपोर्ट नेगेटिव, लोगों में खुशी
बड़हरिया में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की क्लीनिक का हुआ उद्घाटन