बिहार पुलिस के सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद गिरफ्तार किए जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
गया की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में बिहार पुलिस के सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद गिरफ्तार किए जाएंगे। सीआइडी (कमजोर वर्ग) के एडीजी अनिल किशोर यादव ने सोमवार को इस बाबत पटना और गया के एसएसपी को निर्देश जारी किया है। कमलाकांत प्रसाद वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 में सीनियर डीएसपी के पद पर हैं। इस मामले में पिछले माह 27 मई को ही गया के महिला थाने में पाक्सो व एससी-एसटी समेत कई संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 11 जून को डीजीपी ने मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के कमजोर वर्ग को सौंपी है।
स्पेशल टीम के गठन का आदेश
एडीजी ने पटना और एसएसपी को निर्देश दिया कि प्राथमिकी अभियुक्त वरीय पुलिस उपाधीक्षक कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए अविलंब एक टीम का गठन किया जाए। डीएसपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना सीआइडी के साथ डीजीपी कंट्रोल रूम को भी देने को कहा गया है।
पूरा मामला 2017 का है। उस समय कमलाकांत प्रसाद गया में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर थे। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि दुर्गापूजा के समय डीएसपी किशोरी को घरेलू कामकाज करने के लिए अपने साथ पटना ले जाने वाले थे। ऐसे में रात में किशोरी गया के सरकारी आवास में ही रुकी थी। आरोप है कि कमलाकांत प्रसाद ने रात में 14 वर्षीया पीडि़ता से दुष्कर्म किया और डरा-धमकाकर चुप करा दिया। पीडि़ता के भाई ने प्राथमिकी में बताया है कि उस समय यह बात घरवालों को भी नहीं पता थी। कुछ दिनों पूर्व पीडि़ता ने यह मामला घरवालों को बताया। उसके बाद भाई ने 27 मई को गया के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
पूरे शरीर पर मिट्टी लगाकर धूप में बैठीं उर्वशी रौतेला,क्यों?
सूखा और बंजर जमीन दुनिया के लिए खतरा, ये हमारी नींव को खत्म कर देगा-प्रधानमंत्री.
21 जून को योग दिवस व 22 जून को हिंदू साम्राज्य दिवस के रुप में मनायेगा संघ
बड़हरिया में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की क्लीनिक का हुआ उद्घाटन