निगरानी ने मोतिहारी में कार्यपालक अभियंता व डाटा ऑपरेटर 80 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए
श्रीनारद मीडिया, प्रतीक कुमार, मोतिहारी, बिहार :
निगरानी विभाग ने मंगलवार की सुबह ग्रामीण कार्य विभाग ढ़ाका प्रमंडल में छापेमारी कर कार्यपालक अभियंता रामचन्द्र पासवान और डाटा इंट्री ऑपरेटर शशि कुमार को 80 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता किसी योजना में भुगतान के लिए ठेकेदार से बतौर कमीशन रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान निगरानी के बिछाए जाल में वे फंस गए। जानकारी के अनुसार रिश्वत की राशि मांगने की शिकायत पर निगरानी विभाग की दस सदस्यीय टीम ग्रामीण कार्य विभाग के ढाका प्रमंडल में पहुंची थी। शिकायत के आलोक में निगरानी टीम ने पहले मामले का सत्यापन किया। प्रथमदृष्टया मामला सत्य पाए जाने के पश्चात इसके लिए जाल बिछा दिया और रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता और डाटा एंट्री ऑपरेटर पकड़ लिए गए। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर और अरुणोदय पांडेय कर रहे थे। इसके अलावा निगरानी टीम में इंस्पेक्टर सुशील कुमार यादव, ईश्वर प्रसाद, जहांगीर आलम, अवर निरीक्षक ऋषिकेश सिंह व राजीव तिवारी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
नीतीश कुमार ने की घोषणा- बिहार में कल से 22 जून तक अनलॉक- 2, अब शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें
निगरानी ने मोतिहारी में कार्यपालक अभियंता व डाटा ऑपरेटर 80 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए
पूरे शरीर पर मिट्टी लगाकर धूप में बैठीं उर्वशी रौतेला,क्यों?
सूखा और बंजर जमीन दुनिया के लिए खतरा, ये हमारी नींव को खत्म कर देगा-प्रधानमंत्री.
21 जून को योग दिवस व 22 जून को हिंदू साम्राज्य दिवस के रुप में मनायेगा संघ
बड़हरिया में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की क्लीनिक का हुआ उद्घाटन