Breaking

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 18 जून तक के लिए अलर्ट

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, 18 जून तक के लिए अलर्ट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरिसया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और सूबे के सभी इलाके में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है। मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ-साथ वज्रपात के मामलों में भी इजाफा हुआ है। बिहार में वज्रपात की वजह से सोमवार को 5 लोगों की मौत हो गई। पटना मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण और सीवान में सोमवार की देर शाम झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सोमवार की दोपहर को गया, जहानाबाद, भोजपुर, गोपालगंज और अरवल में भी गरज के साथ बारिश होती रही।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश की स्थिति को देखते हुए 18 जून तक राज्य में वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में उत्तर पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी भाग में कुछ जगहों पर बारिश की स्थिति रही। भभुआ और भागलपुर में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश हुई। वज्रपात की वजह से कैमूर में एक छात्रा समेत दो लोगों की की मौत हो गई, जबकि नौ जख्मी हो गए। सारण, मधुबनी के लौकही और बांका में भी एक-एक व्यक्ति की मौत ठनका की चपेट में आने से हुई।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक के सूबे में फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी रहेगी लेकिन नमी का स्तर ज्यादा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून तक के लिए बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़े

एक बिस्किट ,जो लोगों के दिल पर छा गया

भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन  ने 7 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा

गलवान घाटी में शहीद सैनिकों की शहादत पर दी गयी श्रद्धांजलि

और ताकतवर हुए बिहार के वार्ड सदस्य। उनके लिए अच्छी खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!