मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निकट किराए के मकान में 11 जून की देर शाम पंखे में साड़ी का फंदा डाल कर महिला ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतका के भाई बसंतपुर थानाक्षेत्र के जुनेदपुर निवासी बालदेव राम के बयान पर कांड संख्या 236/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है की 15 वर्ष पहले मेरी बहन रीना देवी की शादी धनौआ के रामकरण राम से हुई । शादी के बाद मेरी बहन के साथ दहेज के लिए उसके पति , देवर रामप्रवेश राम , ससुर धनेश्वर राम समेत 6 लोग गाली- गलौज व मारपीट करते रहते थे । उसके बाद मेरी बहन अपने पति के साथ सिपाह स्थित रंजीत प्रसाद के मकान में किराए पर रहने लगे । 10 – 12 दिन पहले मेरी बहन के ससुराल के लोग सिपाह स्थित किराए के मकान में आये व गाली- गलौज किया । जिस बात को मेरी बहन सहन नही कर पाई व 11 जून की देर शाम लगभग 7 बजे पंखे में साड़ी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर लिया । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी
राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई