चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
सीवान जिले मे खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
बिहार प्रदेश जनता दल ( यू) स्वर्ण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों का चयन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीतीश कुमार टनटन के द्वारा किया गया।जिसमें सीवान से चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुआ जी को जिला अध्यक्ष बनाया गया।जैसे ही यह खबर सीवानवासियों को मिली पूरे सीवान में खुशी की लहर दौड़ गई और चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुआ जी को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
ज्ञात हो कि चंद्रभूषण मिश्रा सीवान जिले के मैरवा थाने के ग्राम चुपचुपवा के रहने वाले है ।ये संस्कृत विषय से साहित्याचार्य है और संस्कृत उच्च विद्यालय मैरवा से प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त होकर श्री मिश्रा कई विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक सदस्य एवं कई अन्य संस्कृत विद्यालयों के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। यही नहीं श्री मिश्रा विगत 10 वर्षों से जदयू के सक्रिय सदस्य रह कर लगातार राजनीतिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहे हैं। इनका सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता मैरवा क्षेत्र में जदयू को मजबूत करने में अहम कड़ी निभाता है।श्री मिश्रा का अटूट विश्वास और आस्था माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है।श्री मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वजन की भलाई करने वाले व्यक्ति हैं, उनके लिए कुर्सी का कोई स्थान नहीं है, वह सर्व जन का कल्याण करने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से लगाव नहीं है बल्कि वह गुणों को प्रधानता देते हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि वह इस पद पर रह कर सवर्ण समाज के कल्याण की दिशा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे और चाहेंगे कि सवर्ण समाज का भविष्य जदयू में उज्जवल हो।सासंद पति अजय सिंह,वरीय जद यू नेता विवेक शुक्ला,बिहार के पुर्व मंत्री विक्रम कुंवर और जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर,मीडिया प्रभारी निकेश चन्द्र तिवारी,पचरुखी युवा जदयू अध्यक्ष महावीर प्रसाद,युवा जिला अध्यक्ष राकेश पटेल,एकराम खान ,सत्येंद्र ठाकुर,राजू राम ,मुरली पटेल आदि नेताओं ने मनोनयन पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी
राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई