हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा (बिहार):
हल्की ही बारिश में आरा नगर निगम का पोल खुल गया जो पूरा शहर में हुआ जलजमाव चलना हुआ मुश्किल एक तरफ बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार हमेशा दवा ठोकते आ रही है हर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार का दावा है स्वच्छ भारत अभियान रखना है लेकिन जब भी बरसात आता है यह बरसात से पहले शहर का स्थिति क्या है देख सकते हैं इस फोटो में जो बरसात से पहले हैं शहर डूब गया जो किसी तरह का व्यवस्था नगर निगम प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है वहीं दूसरी तरफ पूछा गया नगर निगम आयुक्त व्यवस्था क्या है कहां गया हर हमेशा प्रयास हम लोग करते आ रहे हैं नाली का सफाई लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है कुछ दिन पहले भोजपुर जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द भोजपुर में जितने भी गड्ढे हैं इसको बनाया जाए लेकिन अभी तक इस पर कोई भी करवाई नहीं किया गया इस गड्ढे में पानी भरने से कई व्यक्ति का जान जाने की संभावना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े
बसंतपुर में स्टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान
एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी
राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई