श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण(बिहार):
सारण जिले के माझी के रामघाट से बुधवार को श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला गया जिसमें महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुआ जो गाजे-बाजे के साथ जय घोष का नारा लगाते हुए दक्षिण टोला मधेश्वरण नाथ के मंदिर पहुंचा जहां से पूजा अर्चना कर जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल पर लौट आया कलश यात्रा में आगे-आगे साधुओं की मंडली फिर पीले वस्त्र में श्रद्धालु महिला व पुरुष रोचक दृश्य बना दिए थे। यज्ञ में शामिल होने के लिए अयोध्या तथा वृंदावन से दर्जनों साधु संत राम घाट पधारे हुये हैं। यज्ञ के संयोजक संत रामप्रिय दास ने बताया कि यज्ञ में देश अन्य प्रांतों से साधुओं का आगमन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि वृंदावन धाम के महा मंडलेश्वर ताटम्बरी बाबा तथा अयोध्या के संत राम संतोष दास एवम संत गोपाल दास जी महाराज अपने शिष्यों की टोली के साथ पधार चुके हैं। राम घाट एक धर्म स्थल में तब्दील हो चुका है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार को भब्य कलश यात्रा के बाद शुक्रवार को अग्नि मंथन होगा एवम 24 जून को बृहद भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृंदावन धाम के वैराज्ञानंद जी महाराज तथा केवानी के संत चंद्रभान द्विवेदी यज्ञ के मुख्य प्रवाचक हैं। यज्ञ के लिए मंडप पूरी तरह सजा कर तैयार किया गया है तथा टेंट पंडाल आदि लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी आग में मुख्य रूप से साधु संतों के अलावा रंजन शर्मा गोपाल शर्मा मोती यादव मनोज प्रसाद महेश प्रसाद संजीव कुमार मनोज सिंह आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे
यह भी पढ़े
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद