मांझी विधायक ने जल निकासी को ले पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
नगर पंचायत के आधा दर्जन मुहल्लों का दौरा कर जल निकासी का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी सारण(बिहार):
मांझी के विधायक डॉ सतेंद्र यादव ने बुधवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा मांझी सीओ दिलीप कुमार के साथ नगर पंचायत की जल निकासी को लेकर बैठक की.बैठक के बाद नगर पंचायत के आधा दर्जन मुहल्लों का दौरा कर जमे हुए पानी को तत्काल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.लगातार वर्षा होने के कारण नगर पंचायत के कई घरों में पानी प्रवेश कर दिया. पानी की निकास नहीं होने पर ग्रामीणों ने विधायक से पानी के निकास के गुहार लगाई थी.विधायक ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को चार जेसीबी तथा दर्जनों मजदूर लगाकर दो दिनों के अंदर मुहल्लों से पानी निकलवाने का निर्देश दिया.नगर पंचायत में कार्य कर रहे एजेंसी को दस दिनों ने डोर टू डोर कचरा उठाने का प्रबंध करने का दिशा निर्देश दिया.कचरा को गांव से बाहर जहां बस्ती ना हो उस स्थान पर कचरा डम्प करने का प्रस्ताव दिया.कार्यपालक पदाधिकारी को मांझी में तीन दिन तथा कनीय अभियंता को प्रति दिन मांझी में बैठने के अलावा पंचायत सरकार भवन मांझी पूर्वी को नगर पंचायत का आफिस बनाने का प्रस्ताव दिया.सभी कार्यों की समीक्षा अगामी 26 तारीख को करने की बात कही.विधायक के साथ जुबैर अहमद,शुकदेव यादव,जावेद ,शैलेश यादव,सत्यनारायण यादव,अजय यादव,नसीम अहमद,विनय यादव के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद