Siwan: बीसीसीआई क्रिकेट टीम में सीवान के लाल का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली प्रखण्ड अंतर्गत बलहु गावं निवासी राधेश्याम सिंह के पुत्र संजीव सिंह ने BCCI भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होकर अपने सीवान जिले सहित पूरे बिहार को गौरवान्वित किया। ,,जो शरीर से दिव्यांग होते है, वो विचारों से विकलांग नही होते है। कोशिश करने से वो हर मुश्किल और असम्भव कार्य कर लेते है,, जी हां आज फिर हम बात करेंगे एक ऐसे जिद्दी इंसान के बारे में जिन्होंने अपने दोनों पैर खोने के बाद भी अपने मेहनत के बदौलत वो मुकाम हासिल कर लिया, जहां पहुचना हर किसी की बस की बात नही।
10 साल पहले एक रोड एक्सीडेंट में अपने दोनों पैर गवा चुके संजीव सिंह ने अपने जीवन की आशा ही छोड़ दी थी जिसे हर तरह से स्वस्थ एक सामान्य व्यक्ति जिसे जिता है। फिर भी संजीव सिंह ने अपने हौसलों को जिंदा रखा और उन्होंने वो निर्णय लिया जो एक दिव्यांग के लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया धीरे-धीरे इनकी क्रिकेट में लोकप्रियता बढ़ती गई और एक समय ऐसा आया कि ये उत्तराखंड राज्य से क्रिकेट खेलने लगे।
इन्होंने काफी मेहनत की। अपने आप को काफी मजबूत बनाया और आज परिणाम जो भी है हमलोगो के सामने है। वर्तमान में इनका चयन भारतीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट में हो चुका है जो यह अपने सीवान जिले सहित पूरे बिहार के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद