फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)/
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर जोड़ा मंदिर के पास फल बेचने वाला मिंटू कुमार ने बुधवार को गहना से भरे बैग को महिला को लौटा दिया।जिससे मिंटू के ईमानदारी की चर्चा बाजार में हो रही है।महिला मंगलवार को मिंटू के फल दुकान से खरीदने के क्रम में गहना से भरा बैग उसके दुकान पर भूलकर चली गई थी। जब महिला अपने घर पहुची तो गहना का बैग साथ में नहीं था।जिससे के बाद घर पर महिला रोने लगी और जल्दबाजी में गहने की चिंता में मिंटू के फल दुकान पर वापस आई लेकिन फल का दुकान बंद हो गया था।अगले दिन महिला ने फल दुकान पर पहुच गहने के संबंध में पूछताछ किया।इसके बाद मिंटू ने अपने घर ले जाकर उनके सामने बैग को खोल कर गहने को दिखाकर लौटा दिया।महिला सारण जिला के मिर्जापुर गांव के शैल देवी बतायी जा रही है। शैल देवी ने अपने गहने को सुरक्षित वापस मिलते ही चेहरे खिल गए और मिंटू पांच सौ रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए तो उसने लेने से इनकार कर दिया।लेकिन महिला उनके बच्चों को मिठाई खाने के लिए हाथों में पकड़ा दी।
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद