जेपीयू कुलपति आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता करें
छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक में जेपी विश्वविद्यालय व अस्पताल की कुव्यवस्था पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
जेपीयू छात्र संघ चुनाव एवं छपरा सदर अस्पताल की कोविड के दौरान लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बुधवार को एआईएसएफ पार्टी कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में जेपीयू छात्र संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित हुई।
ज्ञात हो कि छात्र संघर्ष मोर्चा में मुख्य रूप से एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, जन अधिकार छात्र परिषद, आईसा शामिल है। बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रचित भारती ने किया। बैठक में इन सभी संगठन के छात्र नेताओं ने एक सुर में कहा कि जेपीयू कुलपति आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर सर्वप्रथम सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ताकार छात्र संघ चुनाव की रूपरेखा तैयार करने का आगाज करें। बताते चलें कि आगामी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष मोर्चा पिछले वर्षों की अपने सांगठनिक उपलब्धियों को दर्शाते हुए छात्रों के बीच चुनाव के लिए शंखनाद करने उतरेगा। साथ ही साथ सदर अस्पताल छपरा की बदहाली को लेकर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि छात्र संगठन मोर्चा कभी भी सदर अस्पताल की अवचक निरीक्षण करने के लिए निकाल सकता है। संघर्ष मोर्चा में एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे,प्रकाश कुमार एसएफआई के जिला सचिव सद्दाब मजहरी, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रचित भारती,जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, नितीश कुमार आईसा के जिला संयोजक अनुज कुमार दास आदि प्रमुख छात्र नेता मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश
लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्न
फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग-चिराग पासवान.