अभिकर्ताओं ने किया एल. आइ. सी. प्रंबधन के खिलाफ आंदोलन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान में आज एल आई सी के अभिकर्ताओ द्वारा दिनांक 16 से दिनांक 30 जून तक निगम के तानाशाही रवैए के खिलाफ विश्राम दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला किया गया है। आपकों बता दें कि इस आंदोलन के दौरान एल आई सी अभिकर्ता अपने ऑफिस के कोई भी कार्यो का निष्पादन नही करेंगे। वहीं अभिकर्ताओं के संघठन सचिव धर्मेन्द्र कुमार पर्वत ने मिडिया को बताया कि इस संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान आदेश पर पूरे भारत भर के एल आई सी अभिकर्ता कोरोनावायरस गाइडलाइंस नियमों का पालन करते हुए अपने 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज से हड़ताल पर चले गए है।और हड़ताल के दौरान अभिकर्ता अपने पालिसी सेवा सहित सभी कार्यो को पूरी तरह से बिल्कुल ही ठप रखेंगे।अध्यक्ष विजय प्रसाद के बताया कि हमारें 3 हजार से ज्यादा सदस्य पिछले एक साल से अपने डूयुटी का निभाते हुए कोरोनावायरस के शिकार हो चुके हैं।जहां एल आई सी प्रबंधन के द्वारा अबतक न तो कोई मुआवजा और न ही कोई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है अभी तक।इस मौके पर सीवान इकाई के सचिव संजय राय ,कोषाध्यक्ष परम चौधरी , मंडल कमिटी के सदस्य ओसिहर सिंह , टुनटुन सिंह, राम कुमार, अरविंद कुमार इत्यादि सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश
लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्न
फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग-चिराग पासवान.