Breaking

बीच सड़क पर साइफन लगाने के कार्य आधा अधूरा कर छोड़ देने के कारण ग्रामीणों ने  किया सड़क जाम

बीच सड़क पर साइफन लगाने के कार्य आधा अधूरा कर छोड़ देने के कारण ग्रामीणों ने  किया सड़क जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ धरहरा मठिया के पास बीच सड़क पर साइफन लगाने के कार्य आधा अधूरा कर छोड़ देने के कारण आये दिन हो रही दुर्घटना को लेकर नाराज स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम कर संवेदक तथा प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को समाजसेवी युवा नेता मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे शम्भू राय, जितेंद्र राय, सनोज राय, रंजन राय, साधु राय, राहुल राय, चन्दन राय, पप्पू ठाकुर,सुरेंद्र राय, चन्दन तिवारी,लाल मोहन राय,राजू यादव,बिनोद कुमार,बिनोद महतो,लालू राय,अशोक राय, सुनील कुमार,चन्देश्वरी सिंह आदि दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल न रख साइफन लगाने के लिए आधे सड़क को काट दिये गए हैं. वहीं कार्य भी ठप कर दिये गए हैं.  इस लापरवाही के कारण आये दिन कई  दुर्घटना घट रही है. पिछले तीन जून को वहां रखे साइफन से टकराने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत ह़ गयी थी. प्रतिदिन किसी न किसी दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया जाता है. बावजूद सूचना के बाद भी अबतक प्रशासन से लेकर संवेदक तक कोई पहल कर रहे हैं यहां तक कि जनप्रतिनिधि भी इस मामले में  चुप्पी साधे हुए हैं. रोज रोज की इस घटना से तंग आकर मजबूरन सड़क पर आना पड़ा है. जबतक इस समस्या का निदान नहीं हो जाता तबतक विरोध जारी रहेगा. इधर सड़क जाम होने से घंटों तक सड़क के दोनों तरफ गाडियों की लम्बी लाइनें लगी रही.  इधर जाम की सूचना के घंटों बाद मौके पर थानाध्यक्ष सुुुजीत कुमार व सीओ सुशील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच नाराज लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं इस कार्य को जल्द नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

यह भी पढ़े

LJP के 71 पदाधिकारियों ने पशुपति पारस को चुना राष्ट्रीय अध्यक्ष.

390 वर्ष पहले आज ही के दिन शाहजहां ने किया था तामीर का वादा.

कितना खतरनाक है कोरोना का नया प्रकार ‘डेल्टा प्लस’, महाराष्ट्र में तीसरी लहर का खतरा?

Leave a Reply

error: Content is protected !!