अवैध रूप से बालू लदे 18 ट्रक पकड़े गए, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दस ट्रकों पर किया गया फाइन
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को महाराजगंज के एसडीओ रामबाबू कुमार के नेतृत्व में सीओ युगेश दास व एएसआई शशिभूषण कुमार ने भगवानपुर से लेकर मलमलिया तक अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू लदे 18 ट्रकों को पकड़ा। इसमें भगवानपुर से चार, हिलसर से चार, चोरौली में चौदह चक्के वाली चार ट्रक व मलमलिया में बालू लदे छह ट्रकों को पकड़ा गया। मलमलिया में पकड़े गए चार ट्रक मौका देखकर भाग निकले। चोरौली में पकड़े गए चौदह चक्के वाली चार ट्रकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने अभियान चला छापेमारी कर अवैध रूप से बालू की बिक्री करने वाले ट्रकों को पकड़ा है। टीम में एसडीओ, सीओ, एमवीआई पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चौदह चक्के वाली ट्रक से बालू का परिवहन करना गैरकानूनी है। पकड़े गए ट्रकों में चौदह चक्के वाली चार ट्रकों के खिलाफ खनन पदाधिकारी उपेन्द्र पासवान ने अवैध खनन निवारण, परिवहन भंडारण नियमावली 2019 के तहत मामला दर्ज कराया है। शेष दस ट्रकों से फाइन के लिए चालान काटा गया है। जबकि चार अन्य ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। चार ट्रकों को थाना लाया गया है। शेष ट्रकों को की निगरानी के लिए चौकीदार को तैनात किया गया है। इस मामले में एम वी आई ने लगभग 13 लाख रुपया का जुर्माना 14 ट्रकों पर किया है ।वहीं खनन अधिकारी ने मात्र अभी तक एक ट्रक से 51914 रुपया जुर्माना वसूला है ।
यह भी पढ़े
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
#सुगौली :- सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव वालों में है दहशत का माहौल
सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.
ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम