सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव वालों में है दहशत का माहौल
श्री नारद मीडिया, अमरुल आलम, सुगौली , पूर्वी चंपारण
सुगौली बारिश से सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ता नजर आ रहा है और नदी का कटाव युद्ध स्तर जारी है जानकारी के अनुसार नदी के किनारे बसे सुगौली प्रखंड के शुकुल पाकड़ पंचायत में वार्ड नं 10 और 11 ऐ वकील मियां का घर के पास तेजी से कटाव और नदी का पानी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है यह देख लोग रात और दिन भयभीत हैं घर में पानी प्रवेश कर ना जाऐ उम्मीद खो बैठे हैं लोग बाढ़ को आता देख आक्रोश में नजर आ रहे हैं पानी का बढ़ता देख लोग डर सा गये है अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहे और इसकी इंतजाम नहीं किया जाए तो लोग परिवार लेकर रोड़ पर आ जाएंगे। इन सभी की बचाव कैसे किया जाऐ यह सबसे बड़ा सवाल उभर कर सामने नजर आ रहा है आखिर बरसात के पहले बांधों की मरम्मत क्यों नहीं की जाती है। बरसात आने पर ही क्यों किया जाता है पहले इसकी कार्य पुरी तरह की गई होती तो ऐ दिन लोगों को देखना नहीं पड़ता सब जानते है की बाढ़ ग्रस्त एरिया है। जनता जब भुख से जुझते रहते हैं तब आगमन सभी जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों का होता है।और आश्वासन और कुछ चीजें एक वक्त का देकर रजिस्टर पर नाम लिखवाकर चले जाते हैं लोग सीधे सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं हालांकि सरकार बाढ़ के लिए पैसे देती है लेकिन रजिस्टर पर काम दिखने लगता है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखता है बस बाढ़ के नाम पर पैसे का खेल यूं ही चलता रहता है गरीबों को कोई देखने वाला नहीं रहता जनप्रतिनिधि की उदानसीनता और प्रशासन की लापरवाही कितने लोगो को बेघर करेगी और जान लेगी यह आने वाला वक्त बताएगा।
इस बाढ़ को लेकर आक्रोश जताते मो०खुरशेद आलम,मो०नेयाजुल मियां,जमील अख्तर,मुशतजाब आलम, शाहिद अनवर,मो०मोजमिल मियां, जाहिर मियां इत्यादि कई लोग मौजूद थे !