ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर के दौरान युवक आ गया ट्रक के नीचे,बाल-बाल बचा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र बड़हरिया-सीवान मुख्यपथ में गुरुवार को बड़हरिया से सीवान जा रहे एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि ट्रक में स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक असंतुलित हो गया और साइकिल से बाजार जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वां निवासी गांधी महतो का पुत्र पिन्टू महतो साइकिल से सड़क के किनारे से बाजार जा रहा था ,जो ट्रक की चपेट में आ गया।और बुरी तरह घायल हो गया। उसकी जान जाने से वह बाल-बाल बच गयी।
बताया जाता है कि बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर कुंडवा में मक्के से लदा ट्रक और स्कॉर्पियो की में टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में सीधे लूढ़क गया।इसी दौरान सड़क के किनारे से साइकिल से गुजर रहे 23 वर्षीय युवक पिंटू महतो ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। चपेट में आने से वह ट्रक के नीचे फंस गया। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जेसीबी मंगाकर युवक को ट्रक के पहिए के नीचे से सकुशल निकाल लिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।घटना की सूचना पर बड़हरिया थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित वर्मा आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को भी चोट आयी है। पुलिस वाहनों के मालिकों का पता लगाने जुट गयी है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता धनिल कुशवाहा, बबलू सिंह, मो अफताब, आले हसन,छठू यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप
#सुगौली :- सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव वालों में है दहशत का माहौल
सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.
ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम