12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर  खातिरदारी

12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर  खातिरदारी

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के सीतामढ़ी में बारह साल की लड़की और पचास साल का दूल्हा. जी हां, ऐसी ही एक बेमेल शादी करवाने की कवायद बिहार के सीतामढ़ी में की जा रही थी. इसके लिए दूल्हा दूर राजस्थान के अजमेर से सीतामढ़ी जिले के एक गांव पहुंच भी गया था. दलालों ने सब कुछ रेडी कर रखा था. नाबालिग मासूम बच्ची से शादी करवाने का सारा इंतजाम भी कर खा था, लेकिन दूल्हे की नई नवेली नाबालिग दुल्हन का दीदार करने से पहले ही ग्रामीणों ने जमकर खातिरदारी कर डाली और अब वह पुलिस की पकड़ में है.

मामला नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक नाबालिग लड़की की शादी गांव की ही रजिया खातून नाम की महिला दलाल व कृष्णनंदन नाम के पुरुष दलाल ने  राजस्थान के अजमेर इलाके के रहने वाले गोपाल राम नामक व्यक्ति से तय करा दी. तय तारीख पर वह शादी के लिए राजस्थान से सज-धजकर आ भी पहुंचा. बताया जा रहा है कि वह शहर के कृष्णा कॉम्प्लेक्स में रुका था.

वहीं, इन दलालों की लालच में आए नाबालिग लड़की को उनके परिजनों ने मासूम बच्ची को शादी के जोड़े में सजाकर लेकर भी चले गए. लेकिन, इसी बीच गांववालों को इस बात की भनक लग गई. गुस्साए लोगों ने विवाह स्थल कृष्णा कॉम्प्लेक्स पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि  वह पचास साल के बुजुर्ग दूल्हे को देख लोग आग-बबूला हो गए और वहीं जमकर हाथ भी साफ किए. दूल्हा और उसके साथ अन्य व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़े

सारण के पानापुर में सैकड़ो घरों में घुसा गंडक का पानी

पटना में निगरानी विभाग की टीम ने  थानेदार को गिरफ्तार किया

  तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत

हम कानून से कब तक दूर भागेंगे,क्यों?

बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को छोड़कर दुल्हन ने देवर से कर ली शादी, जानें पूरा मामला

युवती का अपहरण कर दो युवकों ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!