पोषण ट्रैकर चलाने हेतु दिया गया निशुल्क प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित प्रेम बाबू माथुर के मकान में सीएससी संचालक विशाल बाबू माथुर के माध्यम से बखरी,नायगावँ,सिसवन,ग्यासपुर पंचायत के आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप चलाने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में बाल विकास योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता हेतु पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लाभार्थियों को जोड़ने की जानकारी दी गई।सीएससी संचालक बिशाल माथुर ने बताया कि सभी सेविका को लाभार्थी का पंजीकरण सहित अन्य कार्य डिजिटल तरीके से करने हेतु वर्कशॉप में बताया गया साथ-साथ सरल भाषा में ऐप को संपूर्ण जानकारी दी गई है अब उन्हें कार्य करने में आसानी होगी और लाभार्थी को सुनिश्चित लाभ डिजिटल माध्यम से मिलना शत-प्रतिशत सुनिश्चित होगी। वही सेविकाओं ने बताया कि परीक्षण बहुत अच्छे तरीके से मिला है।अब कार्य करने में बहुत ही सहूलियत होगी।
यह भी पढे
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत