शिक्षक की पुत्री बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मिरजुमला पंचायत के जुआफ़र गांव निवासी शिक्षक सुरेन्द्र सिंह की पुत्री रेशमी
कुमारी पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफलता हाशिल कर क्षेत्र के बेटियों के लिए आदर्श
बन गई है । रश्मि की प्राथमिक शिक्षा जुआफर मध्य विद्यालय तथा मैट्रिक की परीक्षा उच्च
विद्यालय चकिया चतुर्वेदी तथा इंटर की परीक्षा राज रोशन सिंह कालेज हीलसर से प्रथम श्रेणी
से पास की है । वहीं स्नातक की पढ़ाई पटना से पूरा की है । पटना में ही रह कर वह प्रतियोगिता
परीक्षा की तैयारी करती थी । रश्मि के इस सफलता पर उसकी छोटी बहन अंशिका सिंह उसे मिठाई खिलाते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा दीदी दरोगा बन गई । रश्मि को बधाई देने वालो
में नीलेश सिंह , बबन तिवारी , राजू तिवारी , शिक्षक विनय कुमार सिंह , मुकेश सिंह , प्रमोद सिंह
आदि शामिल है । रश्मि ने जागरण से बताया की सब इंस्पेक्टर बनना समाज के प्रति बड़ी जिम्मेवारी भारी कार्य करना है । उन्होंने कहा कि उन्हें एक सफल पुलिस पदाधिकारी बन समाज में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने की कोशिश करुगी ।
यह भी पढे
38 मामलों में जब्त लगभग 35 सौ लीटर देशी विदेशी शराब हुआ नष्ट
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत