योग गुरु रामदेव बाबा के बयान के खिलाफ चिकित्सकों ने आऊट डोर का किया बहिष्कार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
योग गुरु रामदेव बाबा द्वारा चिकित्सको के खिलाफ दिए गए बयान तथा चिकित्सको के साथ
आए दिन हो रही हिंसक झड़प के खिलाफ आई एम ए के आह्वान पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आऊट डोर का बहिष्कार किया । आऊट डोर में इमरजेंसी मरीजों
को देखने लिए आऊट डोर में बैठे डॉ आर के एन सहाय एवं डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि
चिकित्सा संस्थाओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने केन्द्रीय सुरक्षा कानून हिंसा रोकने वाले दस वर्ष की सजा एवं कानून को आई पी सी एवं सी आर पी सी में अंतर्निहित किया जाय ।
डॉ सहाय ने बताया कि बाबा रामदेव के चिकित्सा विज्ञान , चिकित्सा पद्धति तथा चिकित्सा बिरोधी बयानों तथा कोविड शहीदों का अपमान तथा सरकार द्वारा चलाया जा रहा कोविड चिकित्सा एवं कोविड टीका टीका के विरूद्ध बोलने के लिए देश के विभिन्न कानूनों के तहत कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग मुख्य मांग है । उन्होंने बताया कि 8. 30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक आऊट डोर का बहिष्कार किया गया है । इसके बाद आने वाले मरीजों का
इलाज किया जाएगा ।
यह भी पढे
Siwan: जियांय निवासी राजन कुशवाहा की सलेमपुर में सड़क दुर्घटना से हुई मौत
शिक्षक की पुत्री बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
38 मामलों में जब्त लगभग 35 सौ लीटर देशी विदेशी शराब हुआ नष्ट
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत