बहरौली यादव टोला का रौशन बना दरोगा, लोगों मे खुशी का माहौल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली यादव टोला में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में रौशन कुमार ने कड़ी मेहनत कर दरोगा की कमान संभाली हैं। रौशन इसका श्रेय माता-पिता समेत शिक्षकों को दे रहें हैं।रिजल्ट प्रकाशन के बाद रौशन का रिजल्ट मिलते ही घर पर सभी लोगों का चेहरा खुशी से खिल गया और आस – पास के लोग बधाई देने के लिए पहुंचने लगे। मौके पर बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया। बहरौली यादव टोला गांव निवासी पिता जगदीश राय और मां बुधिया देवी के सबसे छोटे बेटे हैं रौशन। रौशन 3 बहन और 2 भाईयों में छोटा हैं रौशन का कहना है कि घर पर भाई और बहन हैं जिसके कारण घर का खर्च चलाना पिता के लिए मुश्किल होता था और पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती थी। पर पिता ने कहां कि अपनी पढ़ाई जारी रखो।मशरक से इंटर तक की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा के लिए पटना में रहकर तैयारी की और सफलता प्राप्त किया हैं।
यह भी पढे
Siwan: जियांय निवासी राजन कुशवाहा की सलेमपुर में सड़क दुर्घटना से हुई मौत
शिक्षक की पुत्री बनी दरोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
38 मामलों में जब्त लगभग 35 सौ लीटर देशी विदेशी शराब हुआ नष्ट
लालची मां-बाप ने पैदा होते ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया बेटा, फिर कराई किडनैपिंग की प्राथमिकी
बिहार में पंचायत चुनाव सितंबर सकता है शुरू, जानें EC ने क्या उठाए कदम
12 साल की दुल्हन ले जाने अजमेर से आया 50 साल का दूल्हा, गांववालों ने जमकर खातिरदारी
तिलक समारोह से घर लौट रहे युवक की ऑटो पलटने से हो गई मौत