सिधवलिया के सकला – विशुनपुरा पथ राहगिरो के लिए परेशानी का बन गया है सबब
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सकला – विशुनपुरा पथ राहगिरो के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है । इस सड़क से चार पहिया से लेकर भारी वाहनों को ले जाना मौत से खेलने के समान हो गया है जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है ।
बताते चलें कि 2017 के पहले प्रखंड के सकला-बिशुनपूरा पथ गढ़े में तब्दील था, परन्तु प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इसका कालीकरण हुआ। परंतु मात्र 3 वर्ष में ही इसमे गुणवत्ता की कमी के कारण फिर टूट फुट गया। 2020 में आई बाढ़ ने इस पथ के गंगवा घोघारी पुल के दोनों तरफ उजाड़ दिया और फिर जीर्णशीर्ण स्थिति में हो गयी । संवेदक द्वारा आनन फानन मे गिट्टी, कंकड़ देकर कालीकरण कर दिया गया । परन्तु मॉनसून की पहली बारिश में ही घोघारी पुल के दोनों तरफ यह सड़क के दोनों तरफ ढहना शुरू हो गया है, और यह सड़क पतली होती जा रही है । सकला निवासी महेंद्र राय, मुक्ति राय, गंगवा निवासी व पूर्व मुखिया बिनोद सिंह, रमेश सिंह, मुखिया सन्तोष पटेल, ध्रुव सिंह, मंटू साह, विशुनपुरा के मुखिया प्रदीप कुमार का कहना है कि इस सड़क में गुणवत्ता की कमी के कारण मॉनसून की पहली बारिश में ही इसकी हालत खराब होती जा रही है । इस रास्ते से भारी वाहनों को कौन कहे चार पहिया वाहनों को भी ले जाना मौत से खेलने के समान है । इसकी शिकायत बीडीओ सिधवलिया, व जिलाधिकारी गोपालगंज को की गई है , परन्तु इनका ध्यान इस ओर नही है ।
उनका कहना है कि यदि इसका समाधान अविलंब नही हुआ तो हम प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे ।
यह भी पढ़े
छठें दिन भी चला समाज सेवी मोनू भास्कर का वृक्षारोपण व वृक्षवितरण का अभियान , क़रीब चार सौ पेड़ बाटें
मशरक बाजार में आधा दर्जन दुकानों में लाखों की मोबाईल समेत नगदी चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
माले नेता ने मखनुपुर वार्ड 6 के आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमिता को लेकर सीडीपीओ को दिया आवेदन
डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ मशरक पीएचसी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा रखी बंद, जताया विरोध
जिले में कोविड टेस्टिंग के लक्ष्य में की गई बढ़ोतरी, प्रतिदिन होगी 1650 सैंपल जांच