प्लस पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए आशा व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा,सीवान (बिहार):
प्रखंड के हसनपुरा स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को आशा व सेविकाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्लस पोलियों उन्मूलन अभियान आगामी 27 जून से शुरू होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारियों में जुट चुका है। ताकि अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। अभियान की सफलता में आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पोलियो चक्र की सफलता के लिये सुपरवाइजर, मॉनिटर समेत अन्य कर्मियों की टीम गठित की गयी है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम सुनीता कुमारी, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भृगुनाथ, एलएस माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा सहित दर्जनों आशा व सेविका उपस्थित थी।
आशा व सेविका घर-घर जाकर बच्चों को पिलायेगी दो बूंद पोलियो की खुराक
पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेगी। इतना ही नहीं दवा पिलाने के बाद बच्चों का नाम, बच्चे के माता-पिता का नाम, गृह संख्या सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है। पूरे दिन टीकाकरण से संबंधित रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा कराया जायेगा।
यूनिसेफ के प्रतिनिधि आरके मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी है। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे। दवा पिलाने के बाद बच्चों के हाथों पर खास निशान लगाया जायेगा। ताकि एक बार दवा पिलाने के बाद किसी बच्चे को दोबारा दवा नहीं पिलायी जा सके।
अभियान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का होगा अनुपालन
पोलिया टीकाकरण अभियान के दौरान सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। दवा पिलाने के दौरान कर्मी संक्रमण से खूद के बचाव का हर संभव उपायों पर अमल करेंगे। इसके लिये विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मियों को सभी जरूरी निर्देश दिए गये है।
संक्रमण से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान-
थोड़े-थोड़े समय बाद अपने हाथों की सफाई करें।
हाथों की सफाई के लिए साबुन व एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज जरूरी है।
नियमित रूप से मास्क का सेवन संक्रमण से बचाव के लिहाज से महतत्वपूर्ण
अनावश्यक रूप से नाक कान, मुंह को छूने से बचें।
सार्वजनिक जगहों पर थूकने से परहेज करें।
यह भी पढ़े
छठें दिन भी चला समाज सेवी मोनू भास्कर का वृक्षारोपण व वृक्षवितरण का अभियान , क़रीब चार सौ पेड़ बाटें
मशरक बाजार में आधा दर्जन दुकानों में लाखों की मोबाईल समेत नगदी चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
माले नेता ने मखनुपुर वार्ड 6 के आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमिता को लेकर सीडीपीओ को दिया आवेदन
डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ मशरक पीएचसी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा रखी बंद, जताया विरोध
जिले में कोविड टेस्टिंग के लक्ष्य में की गई बढ़ोतरी, प्रतिदिन होगी 1650 सैंपल जांच