लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- मानसून सत्र के लिए संसद तैयार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
ओम बिरला के मुताबिक लोकसभा मानसून सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा कोविड गाइडलाइंस का पालन करेगी, पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि 100 साल पुराना भवन असुरक्षित है और सदन के कई कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है। पिछले 2 वर्षों में हमने 400 करोड़ रुपए बचाए हैं, नई इमारत यानी सेंट्रल विस्टा की 40 फीसदी लागत हमने बचत से निकाली है। 90 प्रतिशत सदस्य अब ई-नोटिस से अपने साल भेजते हैं, नई संसद से कई तरह के खर्चों में कमी आएगी। बता दें कि सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत केंद्र सरकार वर्तमान संसद के पास ही नया संसद बना रही है। कोरोना वायरस संकट पर जल्द से जल्द विजय प्राप्त करने के लिए देशभर में युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच जुलाई-अगस्त में शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र को लेकर भी तैयारियां की जाने लगी हैं। शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने एक बयान में कहा कि सचिवालय के कर्मचारियों को टीका लगाया गया है
यह भी पढ़े
प्रेमी के साथ भागी बहन घर लौटी तो भाई ने मार दी गोली
रेप के आरोपी भागने की कोशिश, पुलिस ने मार दी गोली
हैवानियत से परेशान रेप पीड़िता नाबालिग ने किया सुसाइड
शादी में आईं 2 नाबालिगों को दुल्हन के भाई ने पिलाई शराब, रिश्तेदारों संग किया गैंग रेप
मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान कार में लॉक हो गया बच्चा, दम घुटने से हुई मौत
वाराणसी में CM योगी का दौरा, दूसरी तरफ पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर