पति पर लगे झूठे आरोप के न्याय के लिए भटक रही है पीड़िता 

पति पर लगे झूठे आरोप के न्याय के लिए भटक रही है पीड़िता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

थानेदार बोलते आंदर इंस्पेक्टर के पास जाए और इंस्पेक्टर के मंशी बोलता कि स्थानीय थाने जाए

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही निवासी रामभरोसा भगत के पत्नी आसमावती देवी ने पति को शराब मामले में झूठे केस में फंसाने को ले शनिवार को आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार का दरवाजा खटखटाया। लेकिन संयोग वश इंस्पेक्टर साहब नही थे। मुंशी द्वारा कहा गया कि अपने स्थानीय थाने में आवेदन दीजिए। एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार कहते है कि आंदर इंस्पेक्टर के पास जाओ। लेकिन इसी ऊहापोह के स्थिति में पीड़िता न्याय के लिए जाए तो कहा जाए। यह मुसीबत बनी हुई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 15 जून की संध्या 3 बजे एमएच नगर थाने के पुअनि अखिलेश सिंह मेरे गांव मेरही में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। ठीक उसी समय एक बाइक चालक पुलिस के गाड़ी देख अपनी बाइक छोड़ हमारे मुर्गी फार्म के रास्ते पकड़ी की तरफ फरार हो गया। जिसको वे पकड़ना चाहे मगर पकड़ नही सके। वहीं जब वापस आए तो बाइक के पास एक थैला में रखा देसी शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया। और गांव के दो लोगों को फर्जी हस्ताक्षर करवाकर गवाह बना लिया है। और उसके साथ मेरे पति राम भरोसा भगत को आरोपित किया है। जबकि मेरे पति और मैं घटना के दिन दारौंदा उपस्वास्थ्य केंद्र पर अपने पिता के इलाज करवाने गए थे। इस मामले की जांच कर न्याय की मांग की है। वही ज्ञात हो कि बीते दिनों गांव के दर्जनों महिला व पुरूष ने थाना का घेराव किया था।

यह भी पढ़े

‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

राजन बने बसन्तपुर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष  

मॉरफीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये

आखिर ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीले और हरे रंग का ही क्यों होता है इस्तेमाल? जानिए यहां

  पंकज सिन्हा को मुंगेर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!