शिक्षा विभाग के वेबपोर्टल पर मेधा सूची शिक्षकों से लोड कराने का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण : उदय शंकर गुड्डू
# नियोजन समिति द्वारा शिक्षकों को सिर्फ नियुक्ति पत्र दी मेधा सूची नहीं
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शिक्षा विभाग द्वारा बनाये गए वेबपोर्टल पर मेधा सूची अपलोड किये जाने के आदेश अदूरदर्शी है। इस आदेश पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने आपत्ति जताई है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने बताया कि
वर्ष 2006 से 2015 की अवधि मे पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थानों द्वारा नियुक्त शिक्षकों के मेधा सूची शिक्षकों के पास कहा से मिलेगा। उक्त प्रमाण पत्रों की प्रति नियोजन समिति एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सम्पति है। उन्होंने बताया कि नियोजन समिति एवं शिक्षा विभाग नियुक्ति के समय शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया तो शिक्षक मेधा सूची कहा से देंगे। श्री गुड्डू ने पत्रकारों को बताया कि विभाग द्वारा बनाये गए बेबपोर्टल पर मेधा सूची अपलोड करने संबंधी दिये गए अदूरदर्शी आदेश अप्रासंगिक है। इस आदेश को बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू सहित सभी कार्य समिति ने आपत्ति जतायी है।नेताओं ने कहा कि राज्य भर के शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच संबंधी आवेदन पर उन्होंने कहा कि इससे शिक्षक संघ को कोई आपत्ति नहीं है, प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए राज्य के सारे शिक्षक इसका अनुपालन भी कर रहे है किन्तु इस परिस्थिति मे कर्मी की नियुक्ति से संबंधित अभिलेख नियुक्ति करनेवाले संस्थान के अधिकार क्षेत्र मे रहता है । अतः इस स्थिति मे शिक्षकों से नियुक्ति से संबंधित मेधा सूची अपलोड करने के लिए बाध्य करना अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक है।शिक्षा विभाग को चाहिए कि मेधा सूची शिक्षकों से न मांग कर पंचायती राज एवं अन्य संबंधित कार्यालय से मांगनी चाहिए।
वहीं इस अवसर पर राज्य सचिव सुनील तिवारी,महासचिव तसौवर हुसैन सहित प्रदेश उपाध्याय जितेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपने अपील मे कहा है कि शिक्षक समुदाय धीरज रखे, तमाम शिक्षक संघीय पदाधिकारी लगातार शिक्षा विभाग के संपर्क मे है।
यह भी पढ़े
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी