शिशु मंदिर धनौरा में पुर्व छात्र परिषद की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

शिशु मंदिर धनौरा में पुर्व छात्र परिषद की वर्चुअल बैठक सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# बैठक में कई विकासात्मक निर्णय लिया गया जो विकास के लिए अहम है

श्रीनारद मीडिया,  मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के कोठियां नरांव में स्थापित शीतल सिंह सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर धनौरा के पुर्व छात्र परिषद की बैठक वर्तमान प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन विद्यालय के पुर्व भैया सह शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने किया।
बैठक में विद्या भारती के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा ही किसी व्यक्ति को आगे बढ़ाने में सहायक एवं उपयोगी होता है जिससे जिदंगी के लक्ष्य को पाया जा सकता है। विभाग नीरीक्षक सीवान फनींदनाथ ने अपने सम्बोधन में पुर्व छात्रों को विद्यालय द्वारा प्राप्त ज्ञान को अपने समाज एवं वर्तमान विधायलय के बच्चों के बीच शेयर करने की बात कही।
छपरा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा ने अपने विचारों के माध्यम से अपनी संस्कृति और संस्कार के साथ प्रारम्भिक शिक्षा जो विद्यालय के द्वारा ग्रहण किया गया है वह आजीवन भुला नहीं जा सकता। शिशु मंदिर धनौरा के पुर्व प्रधानाध्यापक सह वर्तमान समिति सचिव सदानंद सिंह ने पुरातन भैया बहनों से परिचय करते हुए गर्व महसूस किया कि उनके पढ़ाए छात्र आज देश के कोने-कोने में अपना एवं विद्यालय का नाम रौशन कर रहें हैं।
आज की वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से दिनेश दिनकर पशुपालन पदाधिकारी, राहुल किशोर सिंह टाईम्स ऑफ इंडिया प्रबंधन दिल्ली, आदित्य कुमार सिंह इंडियन नेभी केरला, मनोरंजन सिंह एवं कुमार आशुतोष शौफट इंजीनियर, राजकुमार सिंह एस आई धनबाद, संजय कुमार यादव अमेज़न इंजीनियर,अनील सिंह सी आर पी एफ, बी जे पी नेता राजेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, सूर्यदेव सिंह, आनन्द कुमार, आशुतोष सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, हिमांशु कुमार हयुमन रिसर्च बंगलुरू,हलधर कुमार, रूपेश कुमार सिंह, आशुतोष मिश्र के साथ चन्द्रशेखर कुमार जो अमनौर प्रखंड में नल जल योजना प्रबंधन है उन्होंने विद्यालय को लैपटॉप देने की बात कहीं।

 

यह भी पढ़े

अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी

तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन

दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी

सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर

निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार

तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन

अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!