मुजफ्फरपुर: SKMCH में MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्चा मिलने से मचा हड़कंप, जानें इस बीमारी का लक्षण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मुजफ्फरपुर जिले के SKMCH में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MISC) से पीड़ित पहला मामला सामने आया है. MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जांच के बाद बीमारी की पुष्टि होने पर पीकू वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक व शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ.गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि मीनापुर मिथिनापुर निवासी कृष्ण सहनी की चार साल की पुत्री अंशु कुमारी को बुखार, शरीर में सूजन के साथ तेज सांसें चल रही थीं.
स्वजन उसे अस्पताल लेकर आए. पहले उसका किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था. यहां आने के बाद डी-डाइमर, सीआरपी, फेरेटिन, सीबीसी, एक्स-रे व ईसीजी कराने के बाद उसमें एमआइएससी की पुष्टि हुई है. इस मामले में SKMCH के उपाधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
अस्पताल में इस बीमारी की दवा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद ब्लैक फंगस व एमआइएससी के मरीज सामने आ रहे हैं. एसकेएमसीएच में ब्लैक फंगस के छह मरीज सामने आए. वहीं, एमआइएससी का यह पहला मरीज है.
यह भी पढ़े
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी