नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया, अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लापता
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया दिया है. मध्य नेपाल के मनांग और सिंधुपालचोक में अचानक बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग लापता है. इस त्रासदी का वीडियो सामने आया है.इससे पहले गुरुवार को ही नेपाल के सिंधुपाल चौक जिले में बाढ़ की चपेट में आने से एक भारतीय और दो चीनी श्रमिकों की मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि भारतीय श्रमिक का शव बृहस्पतिवार को सिंधुली में सुनकोशी नदी में मिला जबकि दो चीनी नागरिक सिंधुपालचौक में मृत पाए गए। पीड़ित मेलमची जलापूर्ति परियोजना के लिये काम करते थे. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दो भारतीय और एक चीनी श्रमिक अभी भी लापता हैं.
यह भी पढ़े
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी