भारत में दो महीने के भीतर दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- एम्स चीफ
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मौजूदा समय में थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से हमारे बीच से गई नहीं है और देश भर में रोजाना लगभग सभी राज्यों में थोड़े बहुत कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति लापरवाह होते हुए देखकर एम्स चीफ के बयान ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने बयान कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर आते हुए दस्तक दे सकती है।
शनिवार को एम्स चीफ रणदीप गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में रोजाना तेजी के साथ कमी आती दिखाई दे रही है।
उन्होंने कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर कोविड-19 की तीसरी लहर भारत में अपनी दस्तक दे सकती है। एम्स चीफ ने कहा है कि देश भर में दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करने में लोगों की खुलेआम लापरवाही देखी जा रही है।
हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान जो कुछ हुआ है, हमने उससे कुछ भी सीखा नहीं है। बाजारों में जगह-जगह फिर से भारी भीड़ का जमावड़ा हो रहा है। लोग इकट्ठे होकर कोरोना के प्रति बेपरवाह होते हुए अपने कामकाज निपटा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने में समय लगेगा। लेकिन अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने लगेंगे या कुछ और देर से। यह सब निर्भर करता है कि हम कैसे कोरोना के नियमों का पालन करते हैं और ज्यादा भीड़ भाड़ पर लगाम कैसे लगाते हैं।
यह भी पढ़े
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी