छपरा में बारिश ने खोली विकास की पोल,पूरा शहर झील में तब्दील
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में लगातार हो रही बारिश ने विकास की पोल खोल कर रख दी है। छपरा शहर पूरी तरह झील में तब्दील हो गई है। जिससे राहगीरों को वाहनों से कौन कहे पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। बताते चलें कि कई दिनों से लगातार हो रही मसला धार बारिश के कारण शहर के किसी भी इलाकों में जाने में मुख्य सड़क पर 2 से 3 फीट पानी लगी हुई। वही डबल डेकर के निर्माण कार्य को लेकर भिखारी चौक से गांधी चौक ,मोना चौक, म्यूनिसपल चौक होते हुए बस
स्टैंड कोनिया माई के मंदिर तक जगह जगह डबल डेकर को लेकर गढ़ा भी खोदकर छोड़ा गया जिसके कारण उस रास्ते पर चलना राहगीरों के लिए बहुत ही खतरा बना हुआ है। साफ शब्दों में अगर कहा जाय तो छपरा शहर कही
झील तो कही नरक में तब्दील है। वही लगातार बारिश ने म्यूनिसपल चौक से थाना चौक तक कलेक्ट्रीयट है एसडीओ ऑफिस ,छपरा कचहरी,गुदरी ,श्यामचौक, प्रभुनाथ नगर सहित कई रेयासी इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों के घर दुकान में पानी घुस गया है। लोगों का मानना है कि यहां नेताओं के विकास का पोल खोल दिया है। शहर में जल जमाव के कारण राहगीरों को दोपहिया,चार पहिया वाहनों या पैदल चलने में है भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगरपरिषद ने कुछ वीआईपी जगहों पर जल निकासी में लगा हुआ है।
यह भी पढ़े
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
सीवान में बम ब्लास्ट.पिता व मासूम पुत्र हुए घायल.दोनो की हालत नाजुक,पटना रेफर
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी