सीवान के जुड़कन में बम बिस्‍फोट होने से पिता-पुत्र घायल

सीवान के जुड़कन में बम बिस्‍फोट होने से पिता-पुत्र घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेटे को लेकर दुकान जा रहे विनोद को  सगीर ने बम रखे झोला थमा दिया तभी हुआ हादसा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान  जिले के हुसैनगंज में बम विस्फोट हुआ है जिसमें  दो लोगों के जख्मी हो गये।  मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गांव का बताया जाता है। इस बम विस्‍फोट में  4 वर्षीय बच्चा और उसके पिता घायल हुए हैं।  बम ब्लास्ट के   बाद परिजनों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

घायलों में जुड़कन गांव के विनोद मांझी (40 वर्ष) और बेटे सत्यम कुमार (04 वर्ष)  शामिल है। परिजनों ने बताया कि जुड़कन गांव के सगीर साई नाम के व्यक्ति ने उन्हें एक झोला दिया। उसने किसी का नाम लेते हुए कहा कि वह आएगा तो उसे आप ये झोला दे देना। इसी बीच झोले में ब्लास्ट हुआ, जिससे विनोद मांझी और उनका बेटा सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

परिजनों के अनुसार, विनोद मांझी अपने बेटे सत्यम को लेकर गांव की दुकान पर बिस्किट खरीदने गए थे कि उनकी मुलाकात सगीर साई नाम के व्यक्ति से हो गई और उसने  झोले में बम रखकर विनोद मांझी को दे दिया। इस हादसे के बाद सीवान पुलिस सगीर की तलाश में जुटी  गई है ताकि यह पता चल सके कि सगीर बम कहां ले जा रहा था और ये बम कैसा था।

 

इस संबंध में सीवान के पुलिस कप्‍तान अभिनव कुमार  ने बताया कि  जिस व्यक्ति ने बम दिया था वह पटाखे का धंधा करता है, फिलहाल हमलोग जांच कर रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसके गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है या नहीं ।  पुलिस  संगीर के  कारोबार और उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है।

इसे भी पढ़े

छपरा में बारिश ने खोली विकास की पोल,पूरा शहर झील में तब्दील

भारत में दो महीने के भीतर दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- एम्स चीफ

नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया, अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लापता 

मुजफ्फरपुर: SKMCH में MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्चा मिलने से मचा हड़कंप, जानें इस बीमारी का लक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!