पटना में बिना मंत्रोचार के ही विधायक ने संविधान की शपथ दिला जाेेड़े की शादी कराई

पटना में बिना मंत्रोचार के ही विधायक ने संविधान की शपथ दिला जाेेड़े की शादी कराई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

पटना से सटे दानापुर के पुनपुन में एक ऐसेी शादी हुई है जहां भारतीय संविधान को साक्षी मानकर बौद्ध परंपरा से दो दिव्यांगों का विवाह संपन्न हुआ. पुनपुन प्रखंड के केवड़ा पंचायत के मुखिया सतेन्द्र दास की भतीजी कुमकुम कुमारी की शादी इलाके में चर्चा का केंद्र बनी है. इस शादी में पंडित को शामिल नहीं किया गया बल्कि फुलवारीशरीफ विधायक ने संविधान की एक एक कॉपी दूल्हा और दुल्हन के हाथों में दी और फिर शपथ दिलाते हुए रस्में पूरी कराईं. दिव्यांग दुल्हन कुमकुम कुमारी और दिव्यांग रंजीत कुमार की शादी गौतम बुद्ध, बाबा साहेब अंबेडकर और शिक्षा की प्रथम देवी मानी जानी वाली सावित्री बाई फुले को भगवान और भारतीय संविधान को साक्षी मानकर बौद्ध परंपरा से शादी की सम्पन की गई.

शादी पालीगंज के दरियापुर के रहने वाले रामजीवन राम के पुत्र रंजीत कुमार के साथ संविधान की शपथ दिलाते हुए पूरी की गई. यह शादी पुनपुन के धनकी पर गांव में संपन्न हुई. इस अवसर पर वर-वधू ने अपने परिवार वालों और अतिथियों सहित गणमान्य लोगों के समक्ष एक दूसरे को भारतीय संविधान किस साक्षी मानकर पति-पत्नी अपनाया. मुखिया की भतीजी कुमकुम कुमारी की शादी पालीगंज के दरियापुर गांव निवासी रामजीवन राम के पुत्र रंजीत कुमार के साथ हुई. इस अनोखी शादी में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता राजकुमार और पुनपुन प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान समेत गणमान्य और ग्रामीण लोग मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़े

शिवहर डीएम के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने कराई FIR, पुलिस के समक्ष लगाए संगीन आरोप

सीवान के जुड़कन में बम बिस्‍फोट होने से पिता-पुत्र घायल

छपरा में बारिश ने खोली विकास की पोल,पूरा शहर झील में तब्दील

भारत में दो महीने के भीतर दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- एम्स चीफ

नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया, अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लापता 

मुजफ्फरपुर: SKMCH में MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्चा मिलने से मचा हड़कंप, जानें इस बीमारी का लक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!