मोदी 7वें योग दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित.

मोदी 7वें योग दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7वें योग दिवस कार्यक्रम को सोमवार को सुबह करीब 6:30 बजे संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के मद्देनजर योग दिवस का प्रमुख आयोजन एक टेलीविजन कार्यक्रम होगा। यह दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह 6.30 बजे शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की नोडल एजेंसी आयुष मंत्रालय के मुताबिक इस साल योग दिवस की मुख्य थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ (योग फार वेलनेस) है।

योग प्रदर्शन के बाद सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा। कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री किरण रिजिजू का संबोधन भी हो सकता है। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग द्वारा योग का सजीव प्रदर्शन भी शामिल होगा। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया के करीब 190 देशों में मनाया जाएगा। इस अवसर के लिए विदेश में भारतीय मिशन संबंधित देशों के साथ विभिन्न गतिविधियों में समन्वय कर रहे हैं। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग एक स्पेशल कैंसिलेशन स्टैंप जारी करेगा।

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद विभिन्‍न कार्यक्रमों में 15 आध्यात्मिक व योग गुरु अपने-अपने संदेश भी देंगे। इनमें श्रीश्री रविशंकर, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, डा. एचआर नगेंद्र, कमलेश पटेल, स्वामी भारत भूषण, डा. विश्वास मंडालिक, सिस्टर बीके शिवानी, एस. श्रीधरन, डा. वीरेंद्र हेगड़े, डा. हमसाजी जयदेव, ओपी तिवारी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, डा. चिन्मय पांडेय, मुनि श्री सागर महाराज और ए. रोजी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- कल 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे। इस साल की मुख्य विषयवस्तु शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है। मैं लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा। आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोरोना मरीजों के इलाज में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े….

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!