जान जोखिम में डालकर भगवानपुर थाना में आ जा रहे है लोंग
झील में तब्दील हो गया है थाना जाने वाला मार्ग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
वैसे तो भगवानपुर थाना हर संसाधन के अभाव का अभिप्राय माना जाता है । अब तक यह
थाना पूरी तरह से प्राचीन काल के थाना के स्वरूप में खड़ा अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहा है ।
वर्तमान में थाना में पुलिस पदाधिकारी हो , जवान हो अथवा आम लोग हो । उसे थाना में आने
जाने के लिए जान जोखिम में डाल कर ही आना जाना पड़ रहा है ।
मुख्य मार्ग से थाना परिसर में जाने वाली कच्ची सड़क बारिश का पानी लगने से झील में तब्दील हो गया है।जिसके कारण पुलिसकर्मियों व फरियादियों को थाना परिसर में आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।लगातार हो रही एक सप्ताह से अधिक दोनों से बारिश के कारण थाना परिसर के आसपास के निचली इलाके में पानी भड़ गया है।जहाँ से पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से थाना जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो गया है।सड़क पर लगे पानी में कर्मी व फरियादी दो फिट से अधिक पानी में अपने जूते , चप्पल को हाथों में लेकर पार रहे है।जिसमे अलग अलग स्थानों पर सड़क पर बने गड्ढे में फिसलने से गिर जा रहे है।कभी कभी तो सड़क पर बने गड्ढे में पुलिस का वाहन भी फस जाता है।जबकि किराए के मकान पर चल रहे थाना भवन भी जर्जर होने के कारण भवन कब ध्वस्त हो जाएगा किसी को पता नहीं है। थाना परिसर के निर्माण के लिए तीन वर्ष पहले ही पुलिस भवन निर्माण विभाग को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है।जिसके बाद भी भवन का निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सड़क पर पानी लगने से कर्मियों को आने जाने में कठिनाई हो रही है।जिससे कार्य करने में परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़े
शिवहर डीएम के खिलाफ उनकी ही पत्नी ने कराई FIR, पुलिस के समक्ष लगाए संगीन आरोप
सीवान के जुड़कन में बम बिस्फोट होने से पिता-पुत्र घायल
छपरा में बारिश ने खोली विकास की पोल,पूरा शहर झील में तब्दील
भारत में दो महीने के भीतर दस्तक दे सकती है कोरोना की तीसरी लहर- एम्स चीफ
नेपाल में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपाया, अब तक 16 लोगों की मौत, 22 लापता
मुजफ्फरपुर: SKMCH में MISC बीमारी से संक्रमित एक बच्चा मिलने से मचा हड़कंप, जानें इस बीमारी का लक्षण