झोले में रखे बम बिस्फोट में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल
पिता पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, आर के, हुसैनगंज, सीवान(बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के जुड़कन गाँव में रविवार को झोला में रखे बम बिस्फोट होने से पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुड़कन गाँव के दुसाध टोली में बिनोद मांझी तथा उसका एक तीन वर्षीय पुत्र सत्यम् बम फटने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये । बम बिस्फोट की आवाज सुनते ही गाँव के दर्जनों लोग वहाँ दौड़ कर गये वहाँ पिता व पुत्र को खून से लतफत देख कर सभी भौंचक रह गए । घटना के बारे में बताया जाता है कि बिनोद मांझी अपने छोटे पुत्र के साथ दुकान से सामान खरीद कर घर जा रहा था उसी क्रम में जुड़कन गाँव के ही मो. सगीर साईं एक झोला बिनोद मांझी को थमा कर बोला की इसे अपने पास रखो मेरा आदमी आयेगा ले जायेगा । बिनोद इस बात से अनभिज्ञ था कि उस झोला में क्या रखा था कुछ समय के पश्चात् उस झोले में बिस्फोट हो गया उस बिस्फोट में पिता व पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल सीवान में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में ईलाज के क्रम में डाक्टरों ने बताया कि बिनोद का पुरा शरीर बम बिस्फोट में बारूद से पूरी तरह जल गया है। जिसके कारण उसका हालत नाजुक स्थिति बना हुआ है ।डाक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है । जबकि उस बिस्फोट में उसका पुत्र सत्यम भी घायल है उसका ईलाज सीवान अस्पताल में चल रहा है।
वहीं बिनोद मांझी की पत्नी ने बताई कि रविवार को दोपहर में सगीर साईं झोला रखने के बाद कुछ ही दूरी पर गया था कि उस झोला में बिस्फोट हो गया । बम बिस्फोट की आवाज सुनते ही सगीर साईं वहाँ से फरार हो गया। बम बिस्फोट की आवाज सुनते ही परिवार तथा आस पास के लोग वहाँ पहुंचे । बम बिस्फोट होने के कारण दोनों काफी घायल हो गये थे। बारूद से दोनों का शरीर जल गया था जले हुए शरीर को देखते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया । आनन फानन में दोनों घायलों ग्रामीणों ने सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया जहाँ उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिनोद मांझी को डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। वहीं उस घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
इजरायल ने दी दुनिया की महाशिक्तियों को चेतावनी,क्यों?
गूलर नेत्र रोग, मधुमेह, डायरिया सहित कई बीमारियों में लाभकारी
मॉनसून से हमें लाभ का अवसर मिलेगा,कैसे?
Jackie Shroff ने सुनाई दिवालिया होने की कहानी, कर्ज उतारने के लिए बेचना पड़ा था घर