20 मिनट के अंदर डिलीवरी बॉय ने साइकिल से पहुंचाया खाना, कस्टमर ने गिफ्ट में दी बाइक, वजह जान रोक नहीं पांएगे आंशु

20 मिनट के अंदर डिलीवरी बॉय ने साइकिल से पहुंचाया खाना, कस्टमर ने गिफ्ट में दी बाइक, वजह जान

रोक नहीं पांएगे आंशु

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हैदराबादः कहते हैं मेहनत, ईमानदारी और अपने काम के प्रति समर्पण भाव का कोई तोड़ नहीं होता है. किसी न किसी रूप में इसका रिवार्ड आपको एक दिन जरूर मिलता है. जोमैटो के एक साइकिल वाले डिलीवरी बॉय के साथ भी ऐसा ही हुआ. ऑर्डर मिलने के 20 मिनट के अंदर उसने साइकिल से ही 9 किलो मीटर की दूरी तय कर ग्राहक का ऑर्डर पहुंचा दिया. इस बात से खुश होकर कस्टमर ने उसे नई बाइक खरीदकर गिफ्ट कर दी. कस्टमर मुकेश ने इस पूरे वाकये को डिलीवरी बॉय की तस्वीरों के साथ अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर किया है. आप भी देखें,

हैदराबाद के किंग कोटी इलाके में रहने वाले रॉबिन मुकेश अपने फेसबुक पोस्ट में लिखते हैं, “14 जून की रात 10:30 बजे मैंने जोमैटो पर खाने का एक ऑर्डर प्लेस किया था. कंपनी की तरफ से खाना डिलीवरी करने की जिम्मेदारी मोहम्मद अकील नाम के स्टाफ को दी गई. ऑर्डर के ठीक 20 मिनट बाद अकील मेरे लोकेशन पर सामान लेकर पहुंच गए. जब मैं खाना लेने घर से बाहर निकला तो उन्हें देखकर हैरान रह गया. अकील डिलीवरी देने साइकिल से पहुंचे थे और वह जहां से आए थे उस जगह की दूरी मेरे घर से लगभग 9 किमी थी. यानी अकील ने 9 किमी की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तयकर डिलीवरी दी.

रॉबिन मुकेश ने अकील के काम के प्रति समर्पण भाव को देखकर उसकी तारीफ में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट डाली. साथ में अकील का साइकिल के साथ फोटा भी लगा दिया. अकील की इस कहानी से कई लोग मुतासिर हुए और मुकेश को अकील के लिए कुछ करने का सुझाव दिया. कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि क्यों न अकील को एक बाइक खरीदकर गिफ्ट कर दी जाए.

अपने फेसबुक फ्रैंड्स की सलाह पर रॉबिन मुकेश ने बाइक के लिए फंड जुटाने के लिए फेसबुक पर एक मुहिम चलाई. मुकेश बताते हैं कि सिर्फ 10 घंटे में ही उनके पास 60 हजार रुपये जमा हो गए थे. पैसे जुटाने की अपील रोकते-रोकते मुकेश के पास 73, 370 रुपये आ चुके थे. ये पैसे उनके लक्ष्य से कहीं ज्यादा थे. इसलिए उन्होंने बाइक खरीदने के बाद बची हुई रकम को अकील के कालेज की फीस भरने के लिए उन्हें दे दी.

18 जून यानी शुक्रवार को रॉबिन मुकेश ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखा, “हैलो दोस्तों! जैसा कि मैंने वादा किया था, आज मैंने  अकील को एक टीवीएस एक्सएल बाइक, हेल्मेट, रेनकोट, मास्क और सेनेटाइजर की बोतल सौंप दी है. बाइक की कीमत 65 हजार रुपये है.

21 साल का मोहम्मद अकील थर्ड ईयर इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है. उसके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है, इसलिए वह गुजिश्ता एक साल से पढ़ाई के साथ जोमैटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी भी करता है. वह साइकिल से ही डिलीवरी करता था. नई बाइक मिलने के बाद वह बेहद खुश है. उसने मुकेश सहित उसके सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है.

एक डीलवरी बॉय की मेहनत और समर्पण को देखकर उसे बाइक गिफ्ट कर देने का जज्बा भी आम नहीं होता है. रॉबिन मुकेश ने जिस तरह अकील की स्टोरी अपने फेसबुक पोस्ट में लिखी और उसे मदद की,  इससे लोग मुकेश की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग मुकेश के इस जज्बें को सैल्यूट कर रहे हैं.

यह भी पढ़े

महंगी गाड़ी छोड़, बैलगाड़ी में सवार बरातियों संग पालकी से ससुराल पहुंचा दूल्हा, देखने वालों का उमड़ा हुजूम 

दिल्‍ली के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आधा दर्जन मजदूर ‘लापता’

बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से बंटेगा मिड डे मील का अनाज, 3 महीने का मिलेगा राशन

तिलक के बाद प्रेमिका संग फरार हुआ दूल्हा, नाराज परिजनों ने पिता समेत दो को मारी गोली

रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की

पढ़ाई करते-करते 2 लड़कियों से हुआ प्यार, फिर एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने रचाई शादी

गोपालगंज में  अनोखी शादी, शादी से पहले गांव में आई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती

Leave a Reply

error: Content is protected !!