आदित्य दीक्षित उर्फ बीरबहादुर बने गरखा विधानसभा के प्रभारी, गांवों में खुशी का माहौल
# सोशल मीडिया से बधाई देने वालों की लगी ताता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा विधानसभा क्षेत्र के कोठियां नरांव के धनौरा ग्राम निवासी एवं गरखा जदयू के युवा नेता आदित्य सिंह दिक्षित उर्फ बीरबहादुर सिंह को जदयू युवा प्रकोष्ठ का गरखा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी आलाकमान ने आदित्य सिंह दिक्षित उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आदित्य दिक्षित पहले भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। गरखा प्रखंड अध्यक्ष युवा एवं जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू का दायित्व बहुत ही अच्छे से निभाया है। और जदयू पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने शनिवार को शाम में लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद लोगों ने श्री आदित्य दीक्षित को सोशल मीडिया एवं कॉल के माध्यम से बधाई देने वालो का तांता लग गया।
श्री सिंह को धनौरा बाजार के व्यवसायियों ने फुलमाला एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
वहीं गरीबनाथ सेवा समिति के युवा एवं सक्रिय साथियों ने बधाई देते हुए कहा कि वह गांव का बहुत ही मिलनसार एवं सुख दुःख में साथ देने वाला साथी है जो भविष्य में अपने साथ गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह,युवा गायक दीपु उपाध्याय, विकास कुमार सिंह, अमीत कुमार सिंह , धनंजय सिंह शामिल हुए।
आदित्य सिंह दिक्षित ने अपने गांव के साथियों जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने में मदद किया साथ ही अपने पार्टी के जिला एवं राज्य के वरिष्ठ नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन पर विश्वास कर यह जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े
सीवान धमाके का मुख्य आरोपी सगीर साई गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज
बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से बंटेगा मिड डे मील का अनाज, 3 महीने का मिलेगा राशन
तिलक के बाद प्रेमिका संग फरार हुआ दूल्हा, नाराज परिजनों ने पिता समेत दो को मारी गोली
रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की
पढ़ाई करते-करते 2 लड़कियों से हुआ प्यार, फिर एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने रचाई शादी
गोपालगंज में अनोखी शादी, शादी से पहले गांव में आई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती