हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
हल्की वर्षा क्या होती है अमनौर प्रखण्ड के बसंतपुर बाजार कीचड़ में डूब जाती है।चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण बाजार के सड़को पर घुटने भर पानी जमा हुआ है।लोगो को आने जाने में परेशानियां तो हो रही है साथ ही गाड़ियों के आने जाने से कीचड़ से दुकान भर जा रहा है।जिससे ब्यवसाइयो तथा ग्रामीणों में आक्रोश है।एच आर कॉलेज से निकली आरियो पथ सीधे पुरैना होते हुए बसंतपुर बंगला बाजार तक जाती है,एक वर्ष सड़क निर्माण का हुआ नही बाजार के सड़को में दर्जनों गड्ढे बन गए है।हल्की वर्षा होने पर भी बाजार कीचड़ से पट जाती है।सुनील राम,शिक्षक विनय कुमार,समाजसेवी दिलीप कुमार दीपक बताते है कि कीचड़ की वजह से आस पास के लोग बाजार आना नही चाहते,जिससे ब्यवसाइयो का ब्यवसाय प्रभावित होता है।इस रास्ते से होकर दर्जनों गांव के लोग गुजरते है,लेकिन कोई अधिकारिय इस मार्ग को दुरुस्त करने की नही सोचते।
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
फिल्मी कलाकारो की रामलीला का इस बार अयोध्या के संतो महंतो द्वारा शुरू हुआ विरोध
पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया योग