घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा
जेई ने पांच नामजद सहित दर्जनों अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में रविवार की दोपहर कटावरोधी कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजीव प्रभाकर को पीट दिया।इस मामले को लेकर जेई राजीव प्रभाकर ने स्थानीय थाने में सोनवर्षा गांव के आनंद कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ,अनिमेष कुमार ,अमर प्रताप उर्फ अनुज कुमार सिंह ,विशाल सिंह और यशवंत सिंह सहित दर्जनों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।मिली जानकारी के अनुसार कनीय अभियंता रविवार को सोनवर्षा गांव में हो रहे कटावरोधी कार्यो की मॉनिटरिंग करने गये थे।इसी दौरान ग्रामीणों ने गुणवत्ता का सवाल उठाते हुए उनके साथ बदसलूकी की एवं बाद में उनकी पिटाई कर दी।ग्रामीणों का कहना है कि कटावरोधी कार्य मे बालू की जगह मिट्टी डाली जा रही थी जिसका विरोध करने पर आपदा विभाग के कनीय अभियंता द्वारा झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।उन्होंने कनीय अभियंता के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया।वही जल संसाधन विभाग के जेई राजीव प्रभाकर ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कटावरोधी कार्यो की मॉनिटरिंग के दौरान इन युवकों ने रंगदारी के उद्देश्य से मेरे साथ मारपीट की।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आनंद कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
फिल्मी कलाकारो की रामलीला का इस बार अयोध्या के संतो महंतो द्वारा शुरू हुआ विरोध
पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया योग