मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने रविवार की मध्य रात्रि में मशरक थाने में पहुंच औचक निरीक्षण किया। मध्य रात्रि में थाना परिसर में आते ही उन्होंने थाना परिसर का घूम घूम कर मुआयना किया।उसके बाद ओडी ड्यूटी पर बैठें पुलिस अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद से ओडी ड्यूटी की रजिस्टरों की गहनता से जांच पड़ताल किया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह मौजूद रहे।ओडी ड्यूटी पर लगी कुर्सियों पर बैठ मध्य रात्रि में घंटों बैठ लंबित कांडों का समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।एसपी ने इस दौरान कई कांड व अभिलेखों की जांच की।ओडी ड्यूटी समेत पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे। थाना में आने वाले आगंतुक से मित्रवत व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें।एसपी संतोष कुमार ने निर्देश दिया कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाई जाए। शराबबंदी के तहत लागातार छापेमारी जारी रखने, शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।हाइवे सड़कों पर आम लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो और कही भी जाम की स्थिति नहीं बने इस पर भी ध्यान देने के लिए कहा।उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नही की जाएंगी।
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
फिल्मी कलाकारो की रामलीला का इस बार अयोध्या के संतो महंतो द्वारा शुरू हुआ विरोध
पूर्व विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया योग