अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शिक्षिको ने किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शिक्षिको ने किया योगाभ्यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


मशरक( सारण) केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह के देखरेख में आयोजित 7 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के राम किंकर व शशी रंजन सिंह ने योगासन की जानकारी दी। योग शिविर में विद्यालय के प्राचार्य एम पी सिंह सहित सभी शिक्षकों ने भाग लिया वही छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया। केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित योग शिविर में शारीरिक शिक्षक सीपी गुप्ता ने योग के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा योग प्रतिदिन नियमित करने की सलाह दी। मौके पर प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि योग को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है। उन्हीं के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग को वैश्विक मान्यता दी तथा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। इसके बाद साल 2015 से पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों ने जाति, मजहब, धर्म, भाषा, क्षेत्र के होते हुए बिना किसी पूर्वाग्रह के भारत की इस प्राचीन विधा को स्वीकार किया। मान्यता के अनुसार मानव सभ्यता की शुरुआत से ही योग किया जा रहा है। योग के विज्ञान की उत्पत्ति हजारों साल पहले धर्मों या आस्था के जन्म लेने से भी काफी पहले हो गई थी।योग विद्या के अनुसार शिव को पहले योगी या आदि योगी तथा पहले गुरू या आदि गुरू के रूप में माना जाता है। योग एक संस्कृत शब्द है। ऋग्वेद में की गई इसकी व्याख्या के अनुसार योग एक ऐसी शक्ति है जिससे हम अपने मन, मस्तिष्क और शरीर को एक सूत्र में पिरो सकते हैं ।योग से शारीरिक, मानसिक बीमारियों का निवारण होता है। मौके पर सीपी गुप्ता समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट  

घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा

1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत

Leave a Reply

error: Content is protected !!