जुड़कन बम बिस्फोट का मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

जुड़कन बम बिस्फोट का मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के जुड़कन गाँव में रविवार को बम बिस्फोट में पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे जबकि उस कांड का मुख्य आरोपी सगीर साईं मौके से फरार हो गया था काफी मशक्कत के पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में बताया जाता है कि बम विस्फोट में सगीर साईं भी जख्मी हो गया था वह अपना इलाज चोरी छीपे अस्पताल में करा रहा था पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी सोमवार को पुलिस को जैसे ही पता चला कि सगीर चोरी छुपे अपना इलाज अस्पताल में करा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस सगीर साईं को इलाज के दौरान गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुट गई है वहीं रविवार को ही बम विस्फोट के कुछ देर के बाद घायल के परिजनों के शिकायत पर सगीर साईं के घर से 3 महिलाओं को हुसैनगंज थाने की पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गयी थी उस घटना के संदर्भ में घायल विनोद मांझी के पिता परमा मांझी ने सोमवार को हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि 20 जून को दोपहर 12:30 बजे मेरा पुत्र विनोद मांझी उम्र 35 वर्ष अपने पुत्र सत्यम कुमार उम्र 2 वर्ष को लेकर जुड़कन मोड़ से अवधेश चौरसिया के दुकान से बिस्कुट खरीद कर घर जा रहा था उसी दौरान रास्ते में मिठाई लाल के झोपड़ी के पास वह पहुंचा था कि वहां पर पहले से सगीर साईं उम्र 60 वर्ष पिता स्व.खलील साईं हाथ में एक झोला लेकर खड़ा था वह मेरे पुत्र विनोद को देखकर अपने पास बुलाया उस समय वर्षा हो रही थी उसके बुलाने पर विनोद अपने छोटे पुत्र सत्यम को लेकर झोपड़ी में चला गया वहां सगीर साईं अपने हाथ में रखा झोला मेरे पुत्र के तरफ बढ़ाते हुए बोला कि इसको अपने पास रखिए मैं पेशाब करके आ रहा हूं उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र को यह मालूम नहीं था कि इस झूले में क्या रखा है जैसे ही उसने झूला पकड़ा था तथा सगीर साईं वहां से कुछ ही आगे बढ़ा था कि झूला में बहुत तेज धमाका हो गया वह बम जैसा मालूम पड़ रहा था उस धमाके में विनोद गंभीर रुप रूप से जख्मी हो गया था उसका पूरा शरीर झुलस गया साथ ही उसका पुत्र सत्यम कुमार भी जख्मी हो गया था धमाके की आवाज सुनकर मेरे अलावे गांव के बहुत लोगों की वहां भीड़ लग गयी वहां से घायल अवस्था में दोनों को इलाज लिए सदर अस्पताल सिवान में भर्ती कराया गया वहां प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए विनोद को डाक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था वहीं सत्यम का इलाज सीवान अस्पताल में चल रहा है इस संबंध में परमा मांझी ने आवेदन में कहा है कि हम लोग अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं इसलिए सगीर साईं के विरुद्ध कानूनी करवाई की जाए इस दौरान आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि थाना कांड संख्या 143 / 21 दिनांक 21 जून को एससी/एसटी एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जूट गयी है

यह भी पढ़े

काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट  

घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा

1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत

Leave a Reply

error: Content is protected !!