दरौली में ससुरालियों ने दहेज के लिए नवविवाहिता को जहर खिलाकर मार डाला
ससुराल वाले बार बार दहेज के लिए दबाव बनाते थे
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेया गांव में रविवार की रात्रि एक नवविवाहिता की मौत हो गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की जाँच में जुट गई है। मृतका दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेया निवासी राम नारायण भगत के पुत्र लक्षमण भगत की पत्नी मनोरमा देवी बताई जाती है। जिसकी शादी एक वर्ष पहले हूई थी । वही मृतका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर निवासी पिता सुदामा भगत माता रीता देवी की पुत्री बताई जा रही है । सोमवार को जब मायके वालों को उसकी मौत की सूचना मिली तो उन लोगों ने रामपुर सरेया पहुंचकर मनोरमा देवी के शव को देखकर मृतका के मायके वाले ने थाने में आवेदन दिया। और बताया एक वर्ष पहले दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरया निवासी राम नारायण भगत के पुत्र लक्षमण भगत से मेरी पुत्री मनोरमा देवी में शादी हुई थी । शादी के बाद से ही पति लक्षमण भगत मेरी पुत्री को दहेज के लिए परेशान करता था । वही मेरी पुत्री को पड़ताडीत करता था आज मेरी बेटी को जहर देकर मार दिया और ससुराल वाले सभी फरार हो गये है । वही थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कि जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट
घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा
1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत