जिले में 68 सेंशन साइट पर 6911 लोगों को लगाया गया टीका, जिसमें Covishield का 5341 एवं Covaxin का 1570 डोज शामिल
■ दिनांक 22 जून, 2021 को जिले में 67 सेंशन साइट पर टीकाकरण किया जाएगा- सिविल सर्जन बोकारो….
श्रीनारद मीडिया, बोकारो, (झारखंड)
बोकारो :- सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि आज दिनांक 21 जून, 2021 को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कॉम्प-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 6911 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 252 वरिष्ठ नागरिको एवं 986 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 00 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 133 लोगो को 2nd Dose दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 39 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 5541 लोगो को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 62 सेशन साइट पर Covishield के 5430 एवं 06 सेशन साइट पर Covaxin के 1570 डोज दिया गया।
■ दिनांक 22 जून, 2021 को जिले में 67 सेंशन साइट पर टीकाकरण किया जाएगा-
जनरल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कल दिनांक 22 जून, 2021 को जिले के सभी प्रखंडों सहित अलग-अलग क्षेत्रों में Covishield के 46 सेंसर साइज एवं कोवैक्सीन के 21 सेंसर साइट सहित कुल 67 सेंसर साइटों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें लगभग 15,000 नागरिकों का टीकाकरण करने हेतु लक्ष्य रखा गया है।
■ कोविड कंट्रोल रूम का आपात कालीन डायल नंबर :- 18003452110 (टोल फ्री), 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट
घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा
1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत