हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है योग-पीएम मोदी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। पीएम ने दुनिया की विभिन्न भाषाओं में योग प्रशिक्षण देने के लिए एम-योग ऐप लांच करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तब योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है। 2 वर्ष से दुनियाभर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है।
कर्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब कोरोना के अदृश्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे समय में योग आत्मबल का बड़ा साधन बना। योग ने लोगों ने भरोसा जताया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया। मैं आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो। सब एकसाथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें।
पीएम ने कहा कि आज मेडिकल साइंस भी उपचार से साथ-साथ हीलिंग पर भी उतना ही बल देता है और योग हीलिंग प्रोसेस में उपकारक है। मुझे संतोष है कि आज योग के इस पहलू पर दुनियाभर के विशेषज्ञ अनेक प्रकार के साइंटिफिक रिसर्च भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है। इसीलिए, योग में फ़िज़िकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर इतना ज़ोर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। आज इस दिशा में भारत ने UN, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है। इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
आज सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द,उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सहित भाजपा नेता जेपी नड्डा और अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवास पर योगा किया। वहीं इस खास अवसर परआयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। प्रधानमंत्री ने दुनिया की विभिन्न भाषाओं में योग प्रशिक्षण देने के लिए एम-योग ऐप लांच करने का एलान किया। तो आइये तस्वीरों में देखते हैं कि यो दिवस पर देशभर में क्या है ताजा स्थिति।
योग दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी योग किया। आज उन्होंने दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में योग करते हुए लोगों को संदेश दिया।
7वें इंटरनेशनल योगा दिवस पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पत्नी उषा के साथ दिल्ली में योग किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर सभी भारतीयों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा,’ मैं लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करता हूं।
आइएनएसस (INS) ऐरावत पर और वियतनाम के कैम रण बे में तैनात भारतीय नौसेना के जवानों ने भी आज योग किया।
इसके साथ ही कश्मीर में सीआरपीए इंडिया की बटालियन तैनात ने भी इस अवसर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी योग दिवस पर आज नागपुर में योग किया। इस दौरान वह कई आसन करते हुए नजर आए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस खास अवसर पर पर चंडीगढ़ में योग किया। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी इंटरनेशनल योग दिवस पर दिल्ली में स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में योग किया।
योग का उत्साह जवानों में भी देखने को मिला। आइटीबीपी के जवान लद्दाख में बॉर्डर आउट पोस्ट के पास 15,000 फीट की ऊंचाई पर योग करते हुए नजर आए।
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 150 और 241 बटालियन, और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) बटालियन 206 ने भी आज योगा दिवस पर सुकमा के नक्सल प्रभावित मिनपा गांव में योग किया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस अवसर पर शिमला में योग किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
विदेश में भी योग दिवस का उत्साह देखने को मिल रहा है। आज कतर के 6 शहरों में एक ही समय में 7वां इंटरनेशनल डे मनाया जा रहा है इसमें एशियन टाउन, मेसाईद, अल वकराह, अल खोर, दुखन और दोहा शामिल थे। यह पहला मौका है जब यहां अलग-अलग स्थानों पर एक साथ इस तरह का आयोजन किया गया।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने योग दिवस पर लाल किले पर योग किया। सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की उनकी तस्वीरें सामने आई है।
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज बिहार की राजधानी पटना में योग किया। इस दौरान उनके साथ कई लोग योग करते हुए नजर आए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर योग किया।। इस दौरान वह अलग-अलग आसन करते हुए नजर आए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अलग-अलग आसन के जरिए इंटरनेशनल योगा दिवस रायपुर स्थित अपने आवास पर योग किया।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय ने मुंबई में कन्हेरी गुफाओं में ‘योग एक भारतीय विरासत’ विषय के तहत इंटनेशनल योग दिवस पर आयोजन किया। इस दौरान वह योग करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़े…..
- पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘माधवराव सप्रे’ का कार्य अविस्मरणीय‘ हैं,कैसे?
- भारतीय दृष्टि और दृष्टिकोण से साहित्य अकादमी के कामकाज की जरूरत,क्यों?
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय मशरक में शिक्षिको ने किया योगाभ्यास
- गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा मंदिर में की पूजा-अर्चना, भंडारे का हुआ आयोजन