Breaking

डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रण हेतु डोर टू डोर टीम कर रहा है सर्वे  

डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रण हेतु डोर टू डोर टीम कर रहा है सर्वे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

■ उक्त सर्वे का कार्य आगामी 15 नवंबर 2021 तक अभियान के तहत चलेगा- जिला भी.वी.डी पदाधिकारी…..

■ सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस के रूप में मनाएं- जिला भी.वी.डी पदाधिकारी…..

श्रीनारद मीडिया, बोकारो, (झारखंड)


बोकारो :- जिले के शहरी क्षेत्रों बोकारो स्टील सिटी, चास नगर निगम, नगर पालिका फुसरो सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों अंतर्गत डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य संपादन किया जा रहा है। उक्त डोर टू डोर सर्वे का कार्य विगत 15 जून 2021 से आगामी 15 नवंबर 2021 तक अभियान के तहत चलेगा, जिसकी मॉनिटरिंग भी.वी.डी पदाधिकारी डॉ एन.पी. सिंह एवं जिला भी.वी.डी सलाहकार आशीष कुमार के द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत डेंगू सर्विलांस टीम के वालंटियर के द्वारा घर-घर जाकर घर के अंदर मच्छर प्रजनन वाले स्थल की पहचान कर उसे नष्ट करते हुए जानकारी भी इकट्ठा करेंगे, जिसमें किसी व्यक्ति को बुखार कितने दिन से है, तीव्र सिर दर्द, जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द, छाती और दोनों हाथों में चकत्ते एवं दाने हो जाना से सम्बंधित जानकारी इकट्ठा कर उन्हें जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति बोकारो को दें रहे है। साथ ही डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सभी लोगों को जागरुक भी कर रहे है l

■ सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस के रूप में मनाएं-
भी.वी.डी पदाधिकारी डॉ एन.पी. सिंह ने कहा कि डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है l डॉ सिंह ने जिलावासियों से अपील किया है कि एक दिन सुखा दिवस के रूप में मनाये एवं मच्छर प्रजनन वाले स्थल की पहचान कर उसे नष्ट कर दे l उन्होंने कहा कि हम लोग डेंगू एवं चिकनगुनिया से बच सकते हैं याद रखें बचाओ इलाज से हमेशा बेहतर होता है। साथ ही कहा कि किसी भी बुखार को हल्का में ना लें यह बुखार डेंगू हो सकता है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि सप्ताह में एक दिन सुखा दिवस के रूप में मनाएं।

■ डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव :-

◆ डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाला मच्छर दिन के समय काटता है। अतः पूरे शरीर को ढकने वाला कपड़ा पहनना चाहिए।

◆ पानी रखने के सभी बर्तनों टंकियों को ठीक से ढक्कन लगा कर रखना चाहिए।

◆ घर के आसपास सभी पुराने टायरों, बर्तन के टुकड़ों आदि को नहीं रहने देना चाहिए ताकि इसमें जल जमाव ना हो।

◆ घर के चारों तरफ स्थित जलजमाव वाले क्षेत्रों को भर देना चाहिए।

◆ वैसे सभी जलजमाव वाले क्षेत्र जिन्हे साफ नहीं किया जा सकता है वहां लावा नाशक, डीजल या मोबिल तथा मिट्टी तेल सप्ताह में एक बार अवश्य डालनी चाहिए।

◆ सप्ताह में कम से कम 1 दिन कूलर, फूलदान, फ्रिज ट्रे सहित पानी रखने के बर्तन से पानी बहा कर सुखा देना चाहिए।

================================
■ बोकारो कोविड कंट्रोल रूम का आपात कालीन डायल नंबर :- 18003452110 (टोल फ्री), 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237, 8969491237
================================
 

यह भी पढ़े

काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट  

घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा

1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत

Leave a Reply

error: Content is protected !!