सोनिया गांधी ने 24 को बुलायी AICC की बैठक,क्यों?

सोनिया गांधी ने 24 को बुलायी AICC की बैठक,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी के महासचिवों और प्रभारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जाता है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ महंगाई के मुद्दे पर चर्चा पर बात होगी.

मालूम हो कि जुलाई में संसद का मानसून सत्र शुरू होनेवाला है. बैठक में सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ-साथ संसद में मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा किये जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आम लोगों की समस्याओं को लेकर सड़क पर भी उतरने की तैयारी है.

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस की ओर से शुरू किये जानेवाले सर्वे को लेकर भी चर्चा बैठक में किये जाने की उम्मीद है. बताया जाता है कि आगामी विधानसभा चुनावों को लकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है. बैठक 24 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी.

पिछले साल संसद में पारित तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. साथ ही पार्टी सरकार पर भी लगातार हमलावर रही है. इसके अलावा हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के 100 रुपये के पार जाने को लेकर भी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.

मालूम हो कि कांग्रेस ने किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम-2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम-2020 पर समझौता और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम-2020 को किसान आंदोलन के समर्थन में रद्द करने की मांग कर रही है.

कोरोना संकट के बीच पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी सियासी गुटबाजी खत्म होती नहीं दिख रही है. पंजाब कांग्रेस में जारी इस अंदरूनी लड़ाई को खत्म करने के लिए अब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद मोरचा संभाल लिया है. इसी के मद्देनजर राहुल गांधी सोमवार को पंजाब कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी कल यानि मंगलवार को भी दिल्ली में पार्टी के अन्य असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राज्य में पार्टी के नेताओं के बीच भतभेद को लेकर चर्चा करेंगे.

वहीं, मिल रही जानकारी के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह कल पार्टी पैनल से भी मिलेंगे. पैनल की अध्यक्षता राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. जबकि, हरीश रावत और जेपी अग्रवाल इसके सदस्य हैं. गौर हो कि असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है.

बता दें कि बीते दिनों पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के विधायक व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद की खबरें सामने आयी थी. नवजोत सिंह सिद्धू ने कथित तौर पर कहा है कि वह चुनाव में इस्तेमाल होने वाले शो पीस नहीं हैं. बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेताओं के बीच मतभेज खुलकर सामने आ चुके हैं. पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. पंजाब में कांग्रेस नेताओं के बीच मन-मुटाव को दूर करने के लिए खड़गे और राज्य के प्रभावी हरीश रावत हस्तक्षेप कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़े…..

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!